क्षेत्रीय
08-May-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने बीसापुर कला में आगजनी से पीउि़त परिवारों केा अपनी तरफ से आर्थिक मदद दी है। मंगलवार की मध्य रात्रि ग्राम बीसापुर कलां के अरुण बोरकर, अर्जुन बोरकर, देवेंद्र बोरकर, नामदेव बोरकर, राहुल बोरकर के मकान आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे। सांसद बीसापुर कलां पहुंचे और परिवारों से मुलाकात की। सांसद ने अपनी ओर से व्यक्तिगत रूप से पीड़ित पांचों परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे के लिए आगे की कार्यवाही करने दिशा निर्देशित किया । सांसद को पहुंचाया अस्पताल सांसद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्यक्रम उपरांत हर्रई से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जख्मी हालत में एक व्यक्ति मिला। सांसद ने फौरन अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल की मदद के लिए तत्परता से आगे आए। सांसद ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया। एंबुलेंस आने तक वे वहीं रहे।आजीविका मिशन में हर्रई में पदस्थ नोडल अधिकारी देवानंद दाहिया को अपने साथियों की मदद से एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लेटा कर उन्होंने अस्पताल पहुंचाया। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025