नकुलनाथ ने युवाओं और उनके अभिभावकों दिए नियुक्ति पत्र छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने अपने तरफ से प्रयास करते आ रहे हैं। उनके प्रयासों से चयनित छात्र-छात्राओं को इंदौर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से निशुल्क शिक्षा तो दिलाई ही गई वहां से प्रतिष्ठित कंपनियों में उन्हें चयनित कराने में भी सहयेाग दिया। गुरुवार को नकुलनाथ ने युवाओं और उनके अभिभावकों को चयन पत्र सौंपे। इस दौरान सभी की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। ज्यादातर युवा बेहद साधारण परिवार से आते हैं। इंदौर के रेनेसॉ यूनिवर्सिटी से जिले के प्रणय मजूमदार, त्रिवेन्द्र नारेकर, निहाल गुलेरिआ, रोहित गिडवानी, सर्वेश उइके, मिथिल कुमार राउत, मोहम्मद एजाज मंसूरी व पराग रघुवंशी ने निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त की। इन युवाओं का राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कम्पनी में चयन हुआ है। नकुलनाथ ने विभिन्न कम्पनियों में चयनित युवाओं एवं उनके अभिभावकों को चयन पत्र सौंपकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित युवाओं के उज्जवल व स्वार्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन की डॉयरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी व आदित्य सेठिया उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 08 मई 2025