क्षेत्रीय
28-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रहे एक महिला का पर्स चोरी हो गया वहीं वहीं भोपाल जंक्शन में स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म में सो रही महिला के गले से सोने का लॉकेट बदमाश ने झपटकर बदमाश भाग गया । जीआपी भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार अनिल निरंकारी पिता नारायणदास निरंकारी (54) ने बताया की वह पंडरीनाथ, जिला इंदौर में रहते हैं। वह अपनी पत्नी नीलम निरंकारी के साथ जबलपुर से इंदौर का सफर कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन था। सफर के दौरान उनकी पत्नी नीलम ने अपना पर्स बर्थ पर साइड में रखा हुआ था, इस दौरान उनकी नींद लग गई। ट्रेन के भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही पत्नी की नींद खुली तो देखा की उनके साइड में रखा पर्स गायब था। चोरी गये पर्स में 40 हजार कीमत की दो सोने की दो अंगूठी, मोबाइल, 5 हजार रुपए की नगदी समेत 56 हजार रुपए का सामान था। जुनेद / 28 मार्च