हाजीपुर, (ईएमएस)। समस्तीपुर मंडल के सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है- 1) दिनांक 29 मार्च को लहेरियासराय से खुलने वाली गाड़ी सं. 63379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन सरायगढ़ में किया जाएगा। 2) दिनांक 29 मार्च को सरायगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा-लहेरियासराय मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ से किया जाएगा । 3) दिनांक 29 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा-लहेरियासराय मेमू पैसेंजर सहरसा से 100 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी। 4) दिनांक 29 मार्च को फारबिसगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 75201 फरबिसगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर को सरायगढ़ और सुपौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक विज्ञप्ति में दी। संतोष झा- २८ मार्च/२०२५/ईएमएस