कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर घंटाघर चौक पर धरना दिया। अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी की। संघ के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के आह्वान पर कलेक्टर दर और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारी ने बताया कि संघ की मांग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ प्रदान करने की है। लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शासन ने वर्ष 2010 में विभागीय शैक्षणिक संवर्ग के नवीन पद संरचना आदेश जारी किया था। इस दौरान चतुर्थ श्रेणी के पद पर सीधी भर्ती नहीं होने का उल्लेख किया था। इसकी जगह रिक्त पदों पर अतिशेष कर्मचारियों से अथवा नियमितिकरण योग्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को लेने की बात कही गई थी। इसे लेकर कर्मचारियों ने रैली निकाली और सहायक आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। 09 मई / मित्तल