ग्वालियर ( ईएमएस ) | जैन युवा सेवा मंडल मुरार के निर्देशन में आज मुरार स्थित बारादरी चौराहे से धार्मिक यात्रा का जत्था जैन तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए बसों से यात्रीगण रवाना हुए। तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का भव्य स्वागत किया ओर भजनों के साथ जयकारो के साथ रवाना हुआ। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि धार्मिक यात्रा ग्वालियर से कोटा चांदखेड़ी तीर्थ, बिजौलिया पार्श्वनाथ ओर जैन तीर्थ जहाजपुर यात्रा का शुभारंभ सौभाग्य परिवार राजेन्द्र कुमार राकेश कुमार जैन (पाली वाले), महावीर प्रसाद सौरभ कुमार जैन (बड़े गाँव वाले) और गोरेलाल अतुल कुमार जैन (करैरा वाले ने सामूहिक रूप से पचरंगी जैन धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। वही धार्मिक यात्रा करने वाले 110 दर्शनार्थियों यात्रियों के जत्था का स्वागत इसके अलावा मुख्य रूप से भानु जैन नेताजी,विजय जैन मामा,राजू दरोगा,प्रीदीप जैन पप्पू, राकेश जैन पंडित जी , शैलेंद्र जैन (पूर्व मंत्री)पंकज जैन (पूर्व मंत्री)सुरेंद्र जैन (चप्पो) प्रवीण जैन पप्पी ,दीपक जैन हरि जैन खोए वाले,आशीष जैन, तरुण जैन , हरीश जैन,गौरव जैन बाबा, पारस जैन अंकुश जैन ,सौरव जैन डब्बू, चंदप्रकाश जैन , श्रेयांश जैन आदि ने यात्रियों को चंदन का तिलक एवं केसरिया दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। वही यात्रियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही भगवान पार्श्वनाथ और महावीर स्वामी के जयकारों से पूरा स्थल गूंज उठा। धार्मिक यात्रा करने के साथ ढोलक की थाप पर यात्रियों ने भजन गाए।यहां धार्मिक यात्रा 06 अप्रैल को रात्रि में ग्वालियर वापस आएगी।