ग्वालियर ( ईएमएस ) ग्वालियर इस्कॉन मंदिर नया बाजार द्वारा 5 जुलाई को भगवान जगनाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा मझ्या पुरी कि तर्ज पर 40 फीट ऊंचे रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए शहर में भ्रमण करेंगे। इसमें शामिल होने कई देशों से भक्त ग्वालियर पहुंच गए हैं। यह रथ यात्रा में हरिनाम संकीर्तन करते हुए चलेंगे। रथयात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आरती, सोने की झाड़ से छेड़ा कर करेंगे। इस दौरान इस्कॉन के जोनल सुपरवाइजर महामन गुरु महाराज व मप्र के रीजनल सेक्रेटरी प्राणेश्वर प्रभु भी उपस्थित रहेंगे। इस्कॉन मंदिर नया बाजार के प्रमुख महेंद्र प्रभु ने बताया कि रथयात्रा से पहले जीवाजी क्लब के पास दोपहर 1 बजे से सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा होगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गुरुदेव महामन गुरु महाराज के विशेष प्रवचन होंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केंद्रीय मंत्री सिंधिया व मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भगवान की आरती कर रथयात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा में शामिल भक्त रस्सी खींचकर रथ को आगे बढ़ाएंगे भगवान जगनाथ के रथ को पुरी कि तर्ज पर फूलों से सजाया जाएगा। रथ के आगे भक्तों की टोली हरिनाम संकीर्तन करते हुए चलेगी और इनके आगे मंदिर की माताजी व इस्कॉन कार्य के बच्चे भगवान की झांकी के साथ नृत्य करते हुए चलेंगे।