क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए एग्जाम के लिए 11 अगस्त से मॉक टेस्ट सीरिज आयोजित करने का एलान किया है। इसके लिए संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी किया है। इसके हिसाब से सितंबर में होने वाली सीए फाउंडेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये टेस्ट रहेंगे। दूसरी मॉक टेस्ट की सीरिज 25 अगस्त से शुरू होगी। इसमें 11 और 12 अगस्त को टेस्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और 13 व 14 अगस्त को टेस्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दी है।