फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना खैरगढ़ पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा अवधेश उर्फ धांसू घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 3 जुलाई को ग्राम श्यावरी निवासी एक व्यक्ति ने थाना खैरगढ़ में तहरीर दी कि वह किस्तों की वसूली के लिए गाँव गया था। वापसी के समय ग्राम श्यावरी के बाहर तीन अज्ञात युवकों ने तमंचे के बल पर उसका बैग और मोबाइल फोन लूट लिया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि वादी ने मोटरसाइकिल चालक की पहचान अपने ही गांव के अवधेश उर्फ धांसू पुत्र बब्बू उर्फ बबलू के रूप में की थी। पुलिस ने तत्परता से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी के निर्देश पर गठित तीन टीमों में से एक को मुखबिर से सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त हाथवन्त प्रतापपुर रोड नगला सदिया के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और लूट के सामान की बरामदगी के लिए गोंच का बाग रोड स्थित साखनी मोड़ ले जाया गया। इसी दौरान अभियुक्त अवधेश ने पहले से तैयार अवैध लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अवधेश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया: एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस लूट के 12 हजार 500 सौ रुपये नकद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: अवधेश उर्फ धांसू पुत्र बब्बू उर्फ बबलू, निवासी ग्राम श्यावरी, थाना खैरगढ़, जनपद फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगेगी। ईएमएस