राज्य
10-Apr-2025
...


-ज्यूडिशियली जॉच शुरु, परिजनो ने किया हंगामा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थानापुलिस की हिरासत में वाहन चोरी के आरोपी की हुई मौत की घटना की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार दोपहर शव का पीएम कराया गया, इस दौरान मौजूद मृतक के परिजनों और परिचितों ने मॉर्चुरी परिसर में पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजन मृतक युवराज मांझी को गिरफ्तार करने वाले दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे थे। मामले में एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित का कहना है कि घटना की ज्यूडिशियल जॉच रिर्पोट में यदि पुलिस कर्मियो की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं किसी भी तरह की स्थिति को संभालने के लिये मॉर्चुरी परिसर में तीन थाना पुलिस बल के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद आरोपी युवराज की मौत हो गई थी। मृतक युवराज मांझी की मां का कहना है, कि पुलिस हिरासत में वह बेटे से मिली थी उस समय बेटे ने कहा था की मुझे छोड़कर मत जाओ पुलिसवाले मेरे साथ कुछ कर देंगे। वह कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। शराब पीने की उसे लत थी, बीते दिनो ही टीबी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती होने के बाद वह घर आया था। मैं उसे दलिया खिलाना चाहती थी, लेकिन खिलाने नहीं दिया गया, मुझे पता था, वह कुछ और खाने की हालत में नहीं है। लेकिन पुलिस को यह सब ढोंग लग रहा था। पेशी के दौरान उसे चार घंटे कोर्ट में बैठाकर रखा गया। उसे खाना पीना कुछ नहीं दिया, युवराज काफी कमजोर था, इस कारण वह बेहोश हुआ और उसकी जान चली गई। उसके बेहोश होने के बाद उसे समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। जिस पुलिसवाले ने उसे गिरफ्तार किया, हमसे बदसलूकी की। हमने उसके नाम पुलिस अधिकारियों को दिए हैं, उस पुलिसकर्मी और उसके एक साथी पर कार्रवाई होना चाहिए। हनुमानगंज पुलिस का कहना है कि मृतक युवराज सहित तीन आरोपियों को मंगलवार को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए चोरी के 9 दो पहिया वाहन बरामद किए गए थे। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी और अन्य आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपियों में 22 वर्षीय महेश बघेल निवासी सीहोर, 23 वर्षीय राजू मंडलोई निवासी बिलकिसगंज झागरिया जिला सीहोर के रूप में की गई थी। तीसरा आरोपी 32 वर्षीय मृतक युवराज मांझी था। जुनेद / 10 अप्रेल