मनोरंजन
15-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस चारू असोपा के एक्स हसबेंड राजीव सेन ने साफ तौर पर कहा कि चारू आर्थिक तंगी में नहीं हैं, बल्कि बीकानेर में रियल एस्टेट में निवेश कर रही हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि या तो चारू ने वहां घर खरीद लिया है या खरीदने की योजना बना रही हैं, और प्रॉपर्टी खरीदना कोई सस्ता सौदा नहीं होता। उनके मुताबिक, अगर कोई महिला आर्थिक तनाव में है, तो वह नया घर खरीदने और महंगे खर्चों का जोखिम नहीं उठाएगी। राजीव ने चारू के व्लॉग्स का जिक्र करते हुए कहा कि वह अक्सर खरीदारी करती नजर आती हैं और हाल ही में अपने भाई-भाभी को लेकर एक महंगे क्रूज ट्रिप पर भी गई थीं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वह इतने खर्च कर सकती हैं, तो फिर फाइनेंशियल स्ट्रगल की बात कहां से आती है? राजीव ने केवल आर्थिक दावों पर ही नहीं, बल्कि बेटी जियाना से मुलाकात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब से चारू बीकानेर गई हैं, वह अपनी बेटी से मिलने के लिए उन्हें लगातार मैसेज कर रहे हैं लेकिन चारू कोई जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निजी मामलों को पब्लिक में लाना गलत है, खासकर जब बात बच्चों और फाइनेंशियल मामलों की हो। गौरतलब है कि चारू असोपा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई में रहना उनके लिए काफी महंगा हो गया था और इसी वजह से उन्होंने बीकानेर लौटने का फैसला किया। चारू और राजीव ने 2019 में शादी की थी और 2021 में एक बेटी के माता-पिता बने। 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब यह सार्वजनिक बहस एक बार फिर उनके रिश्तों की खटास को उजागर कर रही है। मालूम हो कि हाल ही में चारू असोपा एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गईं, जिसमें उन्हें बीकानेर की एक दुकान में सलवार सूट बेचते हुए देखा गया। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि पैसों की तंगी के चलते उन्होंने यह नया बिजनेस शुरू किया है। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं, लेकिन अब उनके एक्स पति राजीव सेन ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान देकर नया मोड़ ला दिया है। सुदामा/ईएमएस 15 अप्रैल 2025