नई दिल्ली,(ईएमएस)। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो पर सिलेब्रिटीज के मजे लेने का मौका नहीं छोड़ते लेकिन कहावत है कि सेर को भी सवा सेर मिल ही जाता है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के ताजा एपिसोड में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल पहुंचे। कपिल शर्मा ने पूछा कि मुश्किल परिस्थितियों में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है। जो कपिल ने सोचा भी नहीं उन्हें गौतम गंभीर ऐसा जवाब दिया। गौतम अपने नाम के अनुरूप ही बहुत ही गंभीर दिखते हैं। उन्हें अक्सर गंभीर मुद्रा में ही देखा जाता है लेकिन कपिल शर्मा के शो में उनका अलग ही अंदाज नजर आया। प्रोमो में कपिल शर्मा पूछते हैं, ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल होता है? गौतम भाई सीरियस भी होते हैं आपके साथ? पंत अपनी बात अभी खत्म ही किए कि गौतम गंभीर ह्यूमर का बल्ला ऐसा चलाते हैं कि हंसी के फव्वारे फूट पड़े। वह कहते हैं, ये तो वही बात है कि शो अच्छा नहीं चल रहा हो तो कैसी सिचुएशन होगी। इस अचानक और अप्रत्याशित पलटवार से कपिल शर्मा हैरान होने का नाटक करने लगते हैं। उन्हें अहसास हो गया कि सेर को सवा सेर मिल गया है। वह कहते हैं ‘सारी बातें मेरे पे ही डालनी है। आज आपने देखा गौतम जी का नया रूप। कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन बिल्कुल नए कलेवर में है। नवजोत सिंह सिद्धू की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। वह अर्चना पूरन सिंह के साथ शो में हंसी-मजाक, अपनी चिर-परिचित तुकबंदी और ठहाकों का तड़का लगाते दिखेंगे। तो गुरु... ठोको ताली। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25