मुंबई (ईएमएस)। रिलीज के पहले ही फिल्म ‘कन्नप्पा’ के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह था। रिलीज के तुरंत बाद ही फिल्म का एक अहम सीन ऑनलाइन लीक हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो सामने आया है उसमें प्रभास का एंट्री सीन शामिल है जिसमें अक्षय कुमार भी नजर आते हैं। फिल्म में अक्षय भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं जबकि प्रभास रुद्र की भूमिका में हैं। लीक हुए वीडियो में पहले प्रभास की आंख दिखाई देती हैं और फिर कैमरा उनकी बैक शॉट लेता है। इस दौरान थिएटर में बैठे दर्शक काफी उत्साहित नजर आते हैं। लोग सीटियां बजाते, चिल्लाते और नाचते दिख रहे हैं, जिससे यह साफ है कि यह सीन सिनेमाघर में जबरदस्त रिस्पॉन्स ले रहा था। हालांकि राहत की बात यह है कि इस वीडियो से फिल्म की स्टोरीलाइन या उसके प्लॉट का ज्यादा खुलासा नहीं होता। लीक होने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है, लेकिन तब तक यह तेजी से वायरल हो चुका था और चर्चा का विषय बन गया। फिल्म ‘कन्नप्पा’ को फिलहाल मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। कुछ दर्शकों और समीक्षकों ने इसे पसंद किया है तो कुछ ने इसमें कमजोरियां भी गिनाई हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहस और चर्चाएं लगातार जारी हैं। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज से कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म देखे बिना नेगेटिव कमेंट्स करने वालों के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने दर्शकों और समीक्षकों से अपील की थी कि वे पहले फिल्म देखें और फिर अपना निष्कर्ष दें। ‘कन्नप्पा’ भगवान शिव के परम भक्त की कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें विष्णु मंचू लीड रोल में नजर आते हैं। काजल अग्रवाल ने माता पार्वती का किरदार निभाया है जबकि मोहनलाल ने क्रिता का रोल किया है। मोहन बसु महादेव शास्त्री की भूमिका में हैं और फिल्म में आर. सरथकुमार, मुकेश ऋषि और मधू भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के सितारों और इसके धार्मिक-पौराणिक विषय के चलते दर्शकों में खास दिलचस्पी देखी जा रही है। बता दें कि फिल्म ‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसमें प्रभास, विष्णु मंचू, काजल अग्रवाल, मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 01 जुलाई 2025