मनोरंजन
01-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने अपने बचपन के अनुभवों, हॉरर फिल्मों को लेकर अपने नजरिए, ब्लैक मैजिक और भारतीय पौराणिक कथाओं के प्रति अपने आकर्षण के बारे में खुलकर बात की। काजोल ने बताया कि वह अपनी फिल्म ‘मां’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि इसकी कहानी वही पौराणिक कथा है जिसे वह खुद कई बार अपने बच्चों को सुना चुकी हैं। यह कहानी काली मां और रक्तबीज की है, जो भारतीय पौराणिक गाथाओं में अत्यंत प्रसिद्ध है। काजोल ने कहा कि वह इस कहानी को पर्दे पर लाने को लेकर बेहद भावुक और गंभीर थीं क्योंकि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत मायने रखती है। हॉरर फिल्मों को लेकर काजोल ने कहा कि वह कभी भी इनकी प्रशंसक नहीं रहीं। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को हॉरर फिल्में देखने का बड़ा शौक था लेकिन उन्हें खुद डरावनी फिल्में पसंद नहीं थीं। मजाकिया लहजे में काजोल ने कहा कि वह अपनी बहन से कहती थीं कि अगर डरने का इतना ही शौक है तो मुझे बोलो, मैं फ्री में डरा दूंगी, लेकिन उनकी बहन ने कभी यह ऑफर स्वीकार नहीं किया। ब्लैक मैजिक यानी काले जादू के सवाल पर काजोल ने कहा कि अगर आप रोशनी में यकीन करते हैं तो आपको अंधेरे में भी यकीन करना होगा। उनके मुताबिक कभी-कभी इंसान को कुछ चीजें ऐसी लगती हैं जो तर्कसंगत नहीं होतीं और उन्हें लगता है कि यह सब पूरी तरह से गलत या असंभव नहीं कहा जा सकता। भारतीय पौराणिक कथाओं पर बात करते हुए काजोल ने कहा कि उन्हें मायथोलॉजी बेहद पसंद है, चाहे वह भारतीय हो, वाइकिंग हो या ग्रीक। उन्होंने कहा कि वह मायथोलॉजिकल फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह कृष्ण या रावण का किरदार निभाना चाहेंगी और अगर असल जिंदगी में किसी से मिलने का अवसर मिले तो वे इन्हीं दोनों से मिलना पसंद करेंगी। अपनी इनसिक्योरिटीज पर काजोल ने कहा कि वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। सुदामा/ईएमएस 01 जुलाई 2025