क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


बस्तर(ईएमएस)। विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शोक कार्यक्रमों में भाग लिया और क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना और शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। विधायक बघेल ने सतोषा-2, चालानगुड़ा पारा, गोटीगुड़ा पारा और मरेठा में पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों से मिलकर दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी उपस्थिति से यह सिद्ध किया कि वे केवल जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक संवेदनशील नेता भी हैं, जो अपने क्षेत्रवासियों के दुख में साझीदार बनते हैं। विधायक की यह पहल उनके मानवीय दृष्टिकोण और सादगी को दर्शाती है, जिससे उनका क्षेत्र में सम्मान और विश्वास और भी बढ़ा है। इस अवसर पर उत्तम नाईक, एम. वेंकट राव, डोमू राम, अर्जुन पांडे, मंगलू राम, बुदरू बघेल, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर और अन्य कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। ईएमएस(संजय कुमार जैन)15 अप्रैल 2025