भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में बीती देर रात तेज रफ्तार से दौड़ रही आई-20 कार ने ई-रिक्शा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण एक्सीडेंट में बैट्री ऑटो चालक, उसका आठ साल का बेटा और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं ऑटो को टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार सड़क पर बने डिवाडर से भिड़ गई, जिसके कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को भी गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्याम नगर में रहने वाला दिनेश पिता प्रताप सिंह (35) बैट्री ऑटो चलाता था। बुधवार रात वह अपने 8 साल के बेटे विकास और दोस्त देवेंद्र के साथ महाबली नगर की ओर जा रहा था। महाबली नगर के नजदीक पहुचने पर अचानक सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उसके ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से ई-रिक्श पलट गया वहीं बेकाबू हुई कार डिवाइडर में जा घुसी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। वहॉ दिनेश की मौत हो गई, उसका बेटा और दोस्त घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है की घटना में कार चालक भी घायल हुआ है, जो अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला कायम कर मृतक दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। मामले में पुलिस आगे की जॉच कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 15 अप्रेल