-10 से ज्यादा घरो में फैला कंरट, बाहर निकलते समय दरवाजा पकड़ा था मृतक ने भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित संजय नगर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ लगी बिजली विभाग की डीपी में आये फॉल्ट से शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके कारण आसपास के करीब 10 से ज्यादा घरों में करंट फैल गया। उसी दौरान किसी काम से घर से बाहर जा रहे यहॉ रहने वाले सतीश ककोटे (25) ने दरवाजा पकड़ा। यह दरवाजा भी करंट की चपेट में था, और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालो का कहना है, कि सुबह करीब 7 बजे सतीश ने घर से बाहर निकलते समय दरवाजा पकड़ा तो उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही बेसूध होकर गिर गए। उन्हें फौरन ही अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं करंट फैलने की घटना में सतीश सहित आसपास के करीब आधा दर्जन मकानो के टीवी, पंखे और कूलर भी जल गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक सतीश के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की हादसे के कारणो की जॉच की जा रही है, शुरुआती जॉच में सामने आया है की हादसा डीपी में आये फॉल्ट के कारण हुआ है। वहीं जानलेवा हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल हुआ है। रहवासियो ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी घरों में करंट फैलने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं, लेकिन शिकायत करने पर भी बिजली विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जुनेद / 15 अप्रेल