क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में व न्यायाधीश मनीष अनुरागी एंव जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा की उपस्थिति में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोकनगर में 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित प्रभारी अधिकारीगण आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को तैयार कर हस्ताक्षर हेतु कार्यालय प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे उक्त लोक अदालत के संबंध में जारी प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को समय-सीमा में पक्षकारों को तामिल कराया जावे, ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। एंव नगर पालिका के सपंत्तिकर एवं जलकर के प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा रखे जाने को कहा गया साथ ही अगामी नेशनल लोक अदालत के प्राचार-प्रसार हेतु बातचीत की गई। जिसमें नगर पालिका के वाहनों द्वारा सम्पूर्ण वाडों में प्राचार-प्रसार किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। विद्युत विभाग के डीजीएम अरूण कुमार शर्मा एवं एई नवीन कुमार यादव को बताया कि विद्युत विभाग के अधिक से अधिक प्रकरणों को निरकृत किया जाए। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 15 अप्रैल 2025