भगवान जब जीवन देता है तो सही सही उम्र भी देl आगाह अपनी मौत से कोई बसर नहीं सामान सौ वर्ष का है पल भर की खबर नहीं हैl मौत का कोई कैलेंडर नहीं होताl मौत का समय, स्थान, निर्धारित है अक्सर देखा गया है कि आज छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक की अकाल मृत्यु हो रही हैl जन्म लेते ही बच्चों की मौत हो जाती हैl बीमारी से मौत हो रही है, सड़क हादसों में लोग मारे जा रहे हैंl छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो रहे हैं, छोटी उम्र में बेटियां विधवा हो रही हैं उनके सुहाग उजड़ रहे हैंl सुहाग उजड़ने के बाद उनका जीवन तबाह हो जाता हैl जिंदगी काटना मुश्किल हो जाती हैl मौत एक अटल सच्चाई है जो पैदा हुआ है वह एक दिन दुनिया से रुख़सत होगाl मौत क़ो कोई नहीं टाल सकताl राजा महाराजा सब क़ो मौत नसीब होती है मौत से कोई नहीं बच पाया हैl मौत क़ो आज तक कोई नहीं बांध पाया हैl मौत एक शाश्वत सच्चाई हैl जीवन अनमोल हैl मानव क़ो अपना जीवन सही तरीके से जीना चाहिए अच्छे कर्म करने चाहिएl मानव जीवन बहुत ही दुर्लभ होता हैl आज लोग जीवन क़ो बर्बाद कर रहे हैl युवा से लेकर बुजुर्ग तक नशेड़ी बन चुके हैंl युवा नए नए नशे कर रहे हैं और अपना जीवन नर्क बना रहे हैंl अल्प मृत्यु हो रही हैl सुख दुःख जीवन की धूप छावँ हैl दुनिया मै कोई भी इंसान सुखी नहीं है सुख दुःख जीवन मै आते जाते रहते हैंl आज सुख है कल क़ो दुःख भी झेलना पड़ सकता हैl ईश्वर क़ो सुख दुःख मे बराबर याद रखना चाहिए ताकि एक संतुलन बना रहेl सुखी वही मानव है जो सुख दुःख मै अपने क़ो ढाल लेता है क्यूंकि जिंदगी मे कई परिस्थितियां बनती रहती है जिसने परिस्थिति क़ो संभाल लिया वही विजेता हैl सुख दुःख सदा नहीं रहताl अपना अपना भाग्य हैं कहीं कोई रोटी क़ो तरसते हैं तो कहीं खाना नालियों मे फेंका जाता हैंl किसी के पास अकूत सम्पति है तो कोई एक एक पैसे क़ो तरस रहा हैl वक्त बदलते देर नहीं लगती भाग्य किसी को भी अर्श पर ले जाता है और किसी को फर्श पर ले जाता है इसलिए मानव को मर्यादा में रहकर ही हर काम करना चाहिए।आदमी को किसी के साथ भी धोखा नहीं करना चाहिए।किसी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए।क्योंकि एक बार विश्वास टूट जाता तो फिर से कायम कर पाना मुश्किल हो जाता है।ऐसे मानव का जीवन व्यर्थ है जो दूसरों को दुख देता है।गरीब आदमी को कभी नहीं सताना चाहिए अगर गरीब की बददुआ लग जाए तो बड़े से बड़ा धराशायी हो जाता है इसलिए हर मानव को हमेशा मानव के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए।मानव को ऐसे काम करने चाहिए कि मरने के बाद भी उसे सदियों तक एक अच्छे इन्सान के रुप में हमेशा याद किया जा सके। भूखे को रोटी और प्यासे को पानी पिलाना चाहिए।आज का मानव पैसों से बैंक के खातों को तो भर रहा है मगर उपर का खाता खाली है इसलिए प्रत्येक साधन-संपन्न मानव को लाचार व गरीब लोागों को दान पुण्य करना चाहिए। मानव को एकजुट होकर हर मानव का काम करना चाहिए, कहते है कि एकता में बड़ा बल होता है।प्रत्येक मानव को पता है कि एक दिन सबको मौत आनी है तो फिर मानव क्यों नहीं समझ रहा है।मानव जब कोई चीज बनाता है तो वह उसकी गांरटी तय करता है मगर उसकी अपनी कोई गांरटी नहीं है कि कब प्राण निकल जाएं।फितरती मानव रात दिन अवैध तरीकों से जायदाद जोड़ रहा है मगर किसके लिए आज तक कोई उठा कर नहीं लेकर गया तो फिर यह मोह माया क्यों है। मानव को नीच कर्मो को छोड़ देना चाहिए अच्छे कर्म करने चाहिए।मानव जीवन एक बार ही मिलता है बार-बार नहीं मिलता।प्रकृति से उपर कोई नहीं है।मानव को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होना चाहिए।कभी भी किसी इंसान क़ो छोटा नहीं समझना चाहिएl वक़्त बदलते देर नहीं लगती राजा से रंक बनने में एक पल नहीं लगताl आज कुछ तथाकथित अमीर बने लोग कारों में बैठकर ऐसे बन जाते है कि धरती पर चल रहे मानव को कीडे़-मकोड़े समझते है आज कारे तों छोटे से छोटे लोगों ने रखी है कार में बैठकर कोई बड़ा नहीं बन सकता समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले के आगे कारों की रौनक फीकी पड़ जाती हैl मानव क़ो हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए किसी से विश्वासघात नहीं करना चाहिएl सुख दुःख मे एक दूसरे का साथ देना चाहिएl मतलबी नहीं बनना चाहिएl मानव जीवन बहुत ही दुर्लभ हैl अहंकार से दूर रहना चाहिए संस्कारों क़ो अपनाना चाहिएl बुजुगों का आशीर्वाद लेना चाहिएl किसी गरीब क़ो दुःख नहीं देना चाहिएl अपनों से चालाकियाँ नहीं करनी चाहिएl जीवन क्षण भंगूर हैl किसी की कोई गारंटी नहीं हैl मानव क़ो कर्म करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिएl मानव क़ो ऐसे अच्छे कर्म करने चाहिए ताकि समाज युगों युगों तक याद रख सकेl अच्छाई व सच्चाई अमर हो जाती हैl सादगी में रहना चाहिए एक दूसरे की सहायता करनी चाहिएl मानव जीवन मिलना बहुत ही कठिन है इसलिए बुरे कर्म मत करो अच्छे कर्म करते रहियेl जीवन सार्थक हो जायेगाl ईएमएस / 16 अप्रैल 25