राज्य
17-Apr-2025
...


:: भजन गायक बाबू राजौरिया ने दी भजनों की प्रस्तुति, महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों ने भी माता की भक्ति में खेला डांडिया :: :: कुलदेवी सच्चियाय माता के जयकारे गूंजे, शिव तांडव स्त्रोत ने मोहा मन, 9 कन्याओं ने देवियों के स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन :: :: सच्चियाय माता की हुई महाआरती, लगा छप्पन भोग, मध्यरात्रि तक भजनों पर झूमे भक्त :: इन्दौर (ईएमएस)। बुधवार को विजय नगर स्थित आनंदम रिसोर्ट में कुलदेवी सच्चियाय माता का जगराता का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान शिव की वेशभूषा में कलाकार ने शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति से सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शक्ति की भक्ति में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों ने भी डांडिया खेला साथ ही 9 कन्याओं ने देवियों के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए एवं नाटक के माध्यम से माता रानी की महिमा भी बताई। आयोजक अमित मुकेश कुमार नाहटा एवं रूचित दोषी ने बताया कि माता रानी के जगराते की शुरूआत जोधपुर स्थित ओसियाय माता मंदिर से लाई गई ज्योत के दर्शन-पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात कुलदेवी सच्चियाय माता की महाआरती कर मां को छप्पन भोग लगाया गया। भजन गायक बाबू राजौरिया ने माता रानी के भजनों की प्रस्तुति से मध्यरात्रि तक रंग जमाए रखा एवं भक्तों को खूब थिरकाया। अमित नाहटा ने बताया कि कुलदेवी सच्चियाय माता का दरबार विभिन्न किस्मों के फूलों से सजाया गया था जो यहां आने वाले भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जगराता के दौरान भगवान की वेशभूषा में शामिल कलाकारों ने भी अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। शेर की सवारी कर माता रानी ने सभी भक्तों दर्शन देने के साथ ही सुख, समृद्धि का आशीर्वाद भी दिया। माता के इस जगराते में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, जितेंद्र त्रिपाठी, योगेश मेहता, मोहन सेंगर, स्वप्निल कोठारी, संध्या यादव, राजेंद्र राठौर, राजकुमार सुनहरे, गब्बर खाटवा, जयेश मौर्य, सुनिता सोनगरा, संदीप दुबे, मुद्रा शास्त्री, विजय मेहता, प्रकाश भटेवरा, मनीष सुराणा, सुनील गांग, प्रमोद डाफरिया, राजेंद्र जैन, नरेंद्र संचेती, अनुरूद्र जैन, सुनील पटवा, आशीष धारीवाल, शैलेंद्र नाहर, संतोष माता, अभिषेक शेखावत, अभिजित नाहटा, निखिल हजलानी, सुमित चावड़ा, निलेश कोचरा, मनोज सोलंकी, मिलीन जैन, धर्मेंद्र शाह, शरद जैन, रितेश बाफना सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे। उमेश/पीएम/17 अप्रैल 2025