क्षेत्रीय
17-Apr-2025


कल्याण, (ईएमएस)। परिमंडल तीन के पुलिस उपायुक्त की विशेष कार्रवाई टीम और खड़कपाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शातिर ईरानी के पास से मेफोड्रोन (एमडी) जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध संख्या 321/2025, स्वापक नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 8 (ए), 20 (बी) के अनुसार पुलिस उपायुक्त, कल्याण की विशेष कार्रवाई दल के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) तथा अपराध जांच दल अधिकारी ने पुलिस उपायुक्त के आदेश पर खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अटाली क्षेत्र में अवैध ड्रग्स बेचने वाले पेडलर और रेकार्ड पर वांछित तथा फरार आरोपियों की तलाश करने एवं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए निजी वाहनों में एक पुलिस टीम गई थी। उक्त टीम बुधवार दिनांक 16 अप्रैल को शाम सवा छह बजे बजे जब बंदरपाड़ा से शिव मंदिर जाने वाले कच्चे रोड पर बंदरपाड़ा, कल्याण पश्चिम की ओर जा रही थी तब पुलिस टीम को सड़क के किनारे एक काले रंग की सुजुकी स्कूटी (एम.एच. ०४ के.जे. ८८६४) खड़ी मिली। स्कूटी पर मौजूद शख्स की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। उस समय, जब पुलिस टीम ने उस शख्स की तलाशी ली तो उसके पास से 30,000 रूपये मूल्य का 15 ग्राम मेफेड्रोन (एम.डी.) पाया गया। उक्त व्यक्ति हाशमी जाफर हुसैन जाफरी (33) जो कि 54, जानू पाटिल चॉल, ईरानी नगर, अंबिवली रेलवे स्टेशन के पास, का निवासी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध पहले से महात्मा फुले चौक पुलिस तथा मानपाड़ा पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज हैं। यह सराहनीय कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे, खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. अमरनाथ वाघमोड़े के मार्गदर्शन में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय नाईक, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल गायकवाड़, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जितेन्द्र ठोके, पुलिस सिपाही अमित शिंदे, खुशाल नेरकर, राहुल शिंदे, पुलिस उपायुक्त की विशेष कार्रवाई टीम, साथ ही खड़कपाड़ा पुलिस थाना के अपराध जांच दल अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक विजय गायकवाड़, पुलिस सिपाही अनंत देसले तथा सतीश मुपडे द्वारा किया गया है। संतोष झा- १७ अप्रैल/२०२५/ईएमएस