पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हिंसा जारी। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर कोलकाता हाईकोर्ट ने सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया। हिंदू या मुस्लिम करें, मरता हिंदुस्तान। ममता मिलनी चाहिए, सबको एक समान॥ पीएनबी के 13500 करोड़ रु. के घोटाले के मास्टरमाइंड और भगोड़े मेहुल चौकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ़्तार किया। उसे भारत लाने की तैयारी शुरू। माल्या, मेहुल चौकसी, खेल चुके सब दाँव। तय है फँसना जाल में, अब दोनों के पाँव॥ रॉबर्ट वाड्रा पर 7.5 करोड़ रु. की ज़मीन ख़रीदकर 58 करोड़ रु. में बेचने के मामले में ईडी की पूछताछ। गुरुग्राम के शिकोहपुर में ज़मीन घोटाले में जाँच जारी। बीकानेर में 75 लाख की ज़मीन को पाँच करोड़ में बेचा। लाखों में क्यों बेच दी, ले कौड़ी के मोल। हर सौदे में दिख रहे, बड़े बड़े कुछ झोल॥ पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस करार दिया जिसे भारत ने अस्वीकार करते हुए याद दिलाया कि ग़ुलाम कश्मीर भारत के केंद्र शासित प्रदेश का ही हिस्सा है। पाक बसाने का अगर, कलमा था बुनियाद। बंगभूमि कैसे हुई, फिर तुमसे आज़ाद॥ उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा- सुपर संसद बनने की कोशिश न करे न्यायपालिका। उन्होंने राष्ट्रपति की शक्तियों में सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप पर गहरा क्षोभ जताया। न्यायालय-सरकार में, उचित नहीं टकराव। दोनों के नाविक अलग, अलग अलग है नाव॥ ईएमएस / 19 अप्रैल 25