मनोरंजन
22-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड स्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हो गई। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म में दमदार अभिनय, मजबूत कहानी और भावनात्मक संवादों की तारीफ की जा रही है। लेकिन इन सबके बीच एक खबर ने फिल्म की टीम और अक्षय के फैंस की खुशी पर पानी फेर दिया है। दरअसल, फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ को कई पाइरेसी वेबसाइट्स पर अलग-अलग फॉर्मेट में अपलोड कर दिया गया है। किसी साइट पर फिल्म का एचडी वर्जन उपलब्ध है तो कहीं कैम प्रिंट के जरिए फिल्म को देखा जा सकता है। अभी तक इस मामले पर फिल्म के निर्माता धर्मा प्रोडक्शन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी फिल्म को इस तरह लीक किया गया हो, लेकिन यह निश्चित रूप से एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल वीडियो में दर्शकों से अपील की थी कि वे सिनेमाघरों में फिल्म देखते समय अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा था, “मैं आप सबसे अनुरोध करूंगा कि जब आप फिल्म देखने जाएं तो कृपया अपना फोन जेब में रखें और हर डायलॉग को ध्यान से सुनें। अगर आप फिल्म के दौरान इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया देखने में व्यस्त रहेंगे, तो ये फिल्म का अपमान होगा।” ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार ने मशहूर वकील सी. शंकरण नायर का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। सुदामा नरवरे/22 अप्रैल 2025