मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल का वैवाहिक रिश्ता समय के साथ टूट गया था, लेकिन पिता के रूप में राजेश खन्ना का अपनी बेटियों के साथ संबंध हमेशा बेहद आत्मीय और मजबूत रहा। ट्विंकल खन्ना, जो अब एक सफल लेखिका और फिल्म निर्माता हैं, अक्सर अपने पिता से जुड़े किस्सों को साझा करती रहती हैं। एक फादर्स डे के मौके पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट में अपने पिता को याद करते हुए बताया था कि राजेश खन्ना उन्हें ‘टीना बाबा’ कहकर पुकारते थे और कभी ‘बेबी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते थे। ट्विंकल ने यह भी लिखा था कि उनके पिता ने मां डिंपल कपाड़िया से कहा था कि ‘टीना उनके जीवन का सबसे खास तोहफा है।’ ट्विंकल ने इस पोस्ट में अपने पिता की कुछ मजेदार सलाहों का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा कि एक बार उनके पिता ने कहा था, “कभी एक बॉयफ्रेंड मत बनाना, हमेशा चार रखने चाहिए। ताकि अगर एक दिल तोड़ दे तो बाकी तीन से दिल लगाकर ठीक रह सको।” ट्विंकल ने यह भी बताया कि उनके जीवन में शराब की पहली घूंट भी उनके पिता ने ही दी थी, जो उनके रिश्ते की खुलेपन और विश्वास को दर्शाती है। जब ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की थी, तब भी राजेश खन्ना ने उन्हें अपनी खास अंदाज में सलाह दी थी। एक वायरल वीडियो में राजेश खन्ना मजाकिया लहजे में कहते दिखे, “मैंने टीना बाबा से कहा कि अपने पति की लगाम कसकर रखना, लेकिन इतनी भी टाइट नहीं कि वो टूट जाए।” राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना का रिश्ता न सिर्फ प्यार भरा था, बल्कि उसमें दोस्ती, मज़ाक और समझदारी की झलक भी साफ नजर आती है। बता दें कि हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर रहे, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही। ‘आखिरी खत’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने जल्द ही इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था। उन्होंने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, और इस जोड़ी की दो बेटियां हुईं—ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। सुदामा नरवरे/22 अप्रैल 2025