क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई किया जा रहा है, जो एक माह तक चलेगा। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक सिटी माल के फ्रंट पर दिया जाएगा। इस दौरान कोच दीपक जायसवाल व डेविड बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। समापन समारोह शिविर के अंतिम दिन 30 मई को किया जाएगा।