मुंबई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही युवा बल्लेबा आयुष म्हात्रे अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की है। पुजारा ने कहा कि जिस प्रकार अपने पहले ही मैच में आयुश ने निडर होकर आक्रामक अंदाज दिखाया उस तरीके से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। इससे इस युवा बल्लेबाज के आत्मविश्वास का पता चलता है। पुजारा ने कहा कि कि मुंबई की ओर काफी क्रिकेट खेलने से भी इस युवा क्रिकेटर को सहायता मिली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किये गये आयुष ने 15 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रनों की साहसिक पारी खेली थी। उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला गया था। इस उभरते हुए बल्लेबाज को लेकर पुजारा ने कहा कि जब आप उच्च स्तर पर अपना पहला टी20 मैच खेल रहे हों तो निडर होना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, अगर आप अच्छी तरह से तैयार नहीं हैं और अपना पहला मैच खेलते समय आप घबराये हुए हैं, तो आपको वह आत्मविश्वास नहीं मिलता। हम कहते हैं कि वे निडर हैं लेकिन जब आप अपना पहला टी20 मैच खेल रहे हों, वह भी उच्चतम स्तर पर, तो निडर होना आसान नहीं है। ऐसा करने के लिए, मुझे भरोसा है कि उसने पर्याप्त तैयारी की थी। मैंने अब तक उनका सफर नहीं देखा है, मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, वह काफी आत्मविश्वास से भरा लग रहा था। इस युवा ने मुंबई की ओर से 9 प्रथम श्रेणी मैच और सात लिस्ट-ए गेम खेले हैं और 962 रन बनाए हैं। नौ प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं ईएमएस 22 अप्रैल 2025