पहले डांस स्टेप्स में ट्रैफिक कंट्रोल करते रंजीत तो अब सुरीली आवाज में ट्रैफिक नियमों की सीख देतीं महिला कांस्टेबल सोनाली भोपाल,(ईएमएस)। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पुलिस जवान रंजीत का डांस स्टेप्स करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे ही इन दिनों एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपनी सुरीली आवाज में वाहन चालकों को यातायात नियमों की समझाइश देती हुई नजर आ रही हैं। मशहूर फिल्मी गीत- किसी राह में, किसी मोड़ पर यूं ही चल न देना तू छोड़कर.... की पैरोडी उनकी सुरीली आवाज में सुनना लोगों को खासा अच्छा लग रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के गीता भवन चौराहे पर तैनात महिला ट्रैफिक कांस्टेबल सोनाली सोनी के अनोखे अंदाज वाला यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाली मशहूर फिल्मी गीत, किसी राह में... की तर्ज पर बनाई गई यातायात नियमों वाली पैरोडी- कहीं चल न देना सिग्नल तोड़कर... को अपनी सुरीली आवाज देती नजर आ रही हैं। ट्रैफिक कंट्रोल और ट्रैफिक रूल्स की समझाइश वो भी अनोखे अंदाज में, लोग पसंद कर रहे हैं। व्यस्ततम चौराहे पर जैसे ही रेड सिग्नल होता है, सोनाली अपना माइक उठाती हैं और किसी मंजे हुए कलाकार की तरह फिल्मी गाने को गाना शुरु कर देती हैं। यह देख और सुन चौराहे पर मौजूद लोग हतप्रभ रह जाते हैं और मंत्रमुग्ध हो उनका गीत सुनने को मजबूर हो जाते हैं। सिग्नल ग्रीन होता है तो लोग उनकी सराहना करते हुए आगे अपने गंतव्य को निकल जाते हैं। इस प्रकार अब पुलिस में भी नवाचार देखने को मिलने लगा है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण डांस स्टेप्स के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करते रंजीत और अब अपनी सुरीली आवाज में ट्रैफिक नियमों को बताती सोनाली का तेजी से वायरल होता ये वीडियो है। यहां बताते चलें कि महिला ट्रैफिक कांस्टेबल सोनाली सोनी, जो गीत गाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही हैं, मूल रुप से मंदसौर के नारायणगढ़ की रहने वाली हैं। जानकारी अनुसार सोनाली एमसीए किए हुए हैं और साल 2022 में मध्य प्रदेश पुलिस में नियुक्त हुईं है। इससे पहले वो टीचिंग किया करती थीं और तभी से अपनी सुरीली गायकी के लिए भी पहचानी जाती रही हैं। वर्तमान में वो इंदौर में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। अपनी सुरीली आवाज में ट्रैफिक नियमों की सीख देतीं सोनाली अब सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं और लोग उन्हें बेहद पसंद भी कर रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 22अप्रैल25