-कई जगह हुआ प्रदर्शन, की कड़ी कार्यवाही की मांग - मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के पुतले पर थूंका, आतंकवाद का पुतला जलाया भोपाल(ईएमएस)। दुनिया की जन्नत कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। हैवानियत भरी इस हरकत की निंदा और विरोध करते हुए भोपाल में कई जगह प्रदर्शन किया गया। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के कार्यालय के बाहर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल के नेतृत्व में, जय हिंद सेना ने भारत माता चौराहे पर और भोपाल पुराने शहर के चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाते हुए आंतकवादियो के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने की मांग की। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के कार्यालय के बाहर आतंवाद का पुतला दहन किये जाने के दौरान पुतला दहन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान की पुतले पर थूंककर आक्रोश जताया। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल ने कहा की यह कृत्य इंसानियत के खिलाफ है। जहां तक धर्म की बात है, तो देश के भाई चारे, मुहब्बत को बिगाड़ने का प्रयास है। देश की जनता इस बात को कभी स्वीकार नहीं करती। इसी का परिणाम है, कि देश भर में आज मुसलमान भाई बाहर निकले हैं। और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। उन्होनें कहा की इन आतंकवादियों के पीछे पनाहगार पाकिस्तान है। जो ऐसी घटना करने के बाद इनको छिपाने का काम करता है। ऐसे देश पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है। उन कायरों ने ऐसे समय हमला किया है जब इस देश में मजबूत सरकार है। और इस कृत्य का उन्हें कड़ा जवाब मिलेगा। पूरा मुस्लिम समाज और वक्फ बोर्ड सरकार से यह मांग करता है कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जय हिंद सेना ने भारत माता चौराहे पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। पुराने शहर के चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और बच्चियां भी मौजूद थीं। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा के नारे लगाए गए। यहॉ मौजूद मुस्लिम समाज की महिलॉओ और छात्राओ ने घटना पर बेहद अफसोस जताते हुए इसे कायराना बताते हुए कहा की इतने मासूम बच्चे थे, जिन्हें मार दिया गया। जिन्होंने ये किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा देश आज अफसोसनाक पहलू पर है। देश शहीदों के साथ है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर एक साथ खड़ा है, सरकार को अब आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए जो कर सकते हैं वह करना चाहिए। जुनेद / 23 अप्रेल