राज्य
23-Apr-2025
...


-कई घंटो के प्रयास के बाद रोका गया लीकेज भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के नजदीकी मंडीदीप में स्थित गेल प्लांट में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे गैस लीक होने से हंड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची। कई घंटो की मशक्क्त के बाद बुधवार सुबह करीब 10 बजे गैस लीक को रोका जा सका। जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने पर फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंच गई थी, एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीईआर की टीम को भी बुला लिया गया। प्लांट के एक किलोमीटर के दायरे में बैरिकेड्स लगाकर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया। नगर पालिका मंडीदीप के फायर फाइटर्स को बुला लिया गया। वहीं सतलापुर और मंडीदीप पुलिस, होमगार्ड की टीम भी तैनात रही। प्रबंधन का कहना है कि रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है। किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। वहीं कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीपीओ शीला सुरणा और नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे ने प्लांट का निरिक्षण किया है। इसके साथ ही जयपुर से गेल की सेफ्टी टीम प्लांट का सेफ्टी ऑडिट करने पहुंच गई है। जुनेद / 23 अप्रेल