कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला नगर पालिक निगम महापौर संजुदेवी राजपूत ने स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के समापन व पारितोषक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अनुशासित प्रदर्शन, उत्साह और समर्पण ने सभी का मन मोह लिया। हॉकी का यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाला अवसर था, बल्कि खेल भावना को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष व पार्षद नरेंद्र देवांगन ने प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों का कोरबा में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोरबा में राष्ट्रीय आयोजन किये जायेंगे जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बालको नगर, कोरबा में राज्य हॉकी संघ के मार्गदर्शन में जिला हॉकी संघ कोरबा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी एल्यूमिनियम कप में रायगढ़ लैलूंगा की टीम ने कब्जा जमाया। जबकि उप विजेता का खिताब बिलासपुर ने जीता। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव, पार्षद महेंद्र बांधे, रुनिझा, पूर्व पार्षद दीपक यादव, किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। उक्त आयोजन में वरिष्ठ खिलाड़ी अरविंद दासाज व रवींद्र साहू को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तारिक क़ुरैशी, कोमल प्रसाद, अतीक क़ुरैशी, गोपाल दास महंत, प्रताप दास, चंदन मौर्या, धनराज निर्मलकर, नैतिक दास, प्रभात सिंह, दुर्गेश नेताम, महेंद्र चंद्रा, उदित खूंटे, गौरव खुसरो, अकाश जांगड़े, हेमचरन, धनी राम यादव, अमित सूर्यवंशी, गगन, तनीष, टोपेश, देवेंद्र, रेशमी, चाँदनी मनीषा, बिंदु, तपस्या आदि शामिल थे। तीन दिवस तंक चलने वाले स्पर्धा में हॉकी के कुल 16 टीमो में राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, लैलूंगा, एनटीपीसी, सीएसईबी आदि शामिल रहे। 23 अप्रैल / मित्तल