राज्य
24-Apr-2025
...


भोपाल,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को कैम्ब्रिज डिजिटल यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर पूर्व विधायक मण्डल मध्यप्रदेश ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी है। गौरतलब है कि प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप को यह मानद उपाधि नई दिल्ली में 12 अप्रैल को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में प्रदान की गई थी। इस सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पू्र्व विधायक मण्डल मध्यप्रदेश ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मंण्डल की ओर से बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, मण्डल उपाध्यक्ष अजय सिंह और प्रेमनारायण मिश्रा महामंत्री शामिल हैं। हिदायत/ईएमएस 24अप्रैल25