इस्लामाबाद(ईएमएस)। कुख्यात आतंकी सरगना हाफिज सईद का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। हाफिज के वीडियो को हथियार बनाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत को खुली धमकी दे रही है। वीडियो में हाफिज सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर जहर उगल रहा है। इसमें वह कहता है कि अगर भारत ने पानी रोका, तो ‘दरियाओं में खून बहेगा।’ ये धमकी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए, जिसमें सिंधु जल समझौते पर रोक भी शामिल है। हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन इसे मौजूदा हालात में वायरल करना पाकिस्तान की नई साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान भारत को उकसाने और जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। हाफिज सईद की धमकी कि ‘पानी रुकेगा तो खून बहेगा’ आने वाले दिनों में कश्मीर में और आतंकी हमलों की आशंका को बढ़ाती है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर हाफिज सईद का एक पुराना वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। वीडियो में हाफिज सईद कहता है, ‘तू कहता है कि पाकिस्तान का पानी रोकेंगे, कश्मीर में डैम बनाकर पानी रोकोगे, पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है, सीपीईसी के मंसूबों को नाकाम करना चाहता है। अगर तू पानी बंद करेगा, हम तेरी सांसें बंद करेंगे। इन दरियाओं में फिर खून बहेगा।’ वह यह भी कहता है कि पीएम मोदी ढाका में खड़े होकर कह रहे हैं कि उन्होंने बांग्लादेश बनाने के लिए खून बहाया और इस्लामाबाद पर दबाव डाल रहे हैं कि हाफिज सईद चुप रहे। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। सुरक्षा समिति की मीटिंग के बाद भारत ने कई प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें सबसे अहम है सिंधु जल समझौते पर रोक। इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच छह नदियों के जल बंटवारे का प्रबंधन होता है। भारत के इस फैसले का मतलब है कि अब पाकिस्तान को नदियों के जल प्रवाह और संबंधित डेटा की जानकारी नहीं मिलेगी। वीरेंद्र/ईएमएस/24अप्रैल2025 -----------------------------------