अंतर्राष्ट्रीय
01-May-2025


यरुशलम (ईएमएस)। इजराइल के यरुशलम शहर के बाहरी इलाकों में आग लग गई है। यह आग एश्ताओल के जंगल में लगी है, जो तेजी से फैल रही है। इसकी चपेट में कई सड़कें भी आई हैं, इसकारण लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर ही छोड़कर भागना पड़ा है। इजराइल सरकार ने हालात को काबू करने के लिए सेना को तैनात कर दिया है। इसके अलावा कई रिहायशी इलाकों से लोगों को खाली कराया गया है। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक कम से कम पांच जगहों पर यह आग फैली हुई है। तेज हवाओं और भीषण गर्मी की वजह से आग पर काबू पाने में समस्या आ रही है। राजधानी तेल अवीव के लिए जाने वाला राजमार्ग 1 बंद किया गया है। दोनों शहरों के बीच रेल यातायात को भी रोक दिया गया है। एश्ताओल के इलाके में एक कमांड सेंटर बनाया गया है। सरकार के दो मंत्री भी कमांड सेंटर जा रहे हैं। आग बुझाने के लिए 63 अग्निशमन दल और 11 विमान तैनात किए गए हैं। आशीष दुबे / 01 मई 2025