राज्य
24-Apr-2025
...


-मुस्लिम उलेमाओ ने कहा-यह हमला निर्दोर्षो पर नहीं सारी इंसानियत पर है, सख्त कार्यवाही होनी चाहिये भोपाल(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के कई शहरो समेट राजधानी भोपाल के लोगो में भी आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अब मीटिंग करने की जरूरत करने और पानी पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है। पूरे देश का मुसलमान बॉर्डर पर जाकर लड़ने को तैयार है, और 10 मिनट में पाकिस्तान को फतेह कर भारत में मिला देंगे। हमारी नस्ल शहादत वाली है, हम बॉर्डर पर जाकर शहादत देने के लिए तैयार है। जितनी पाकिस्तान के पूरे मुल्क की आबादी है, उतनी तो हमारी तीनों सेनाएं हैं। भोपाल के इतवारा चौराहे पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयुक्त मोर्चा मप्र के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला दहन करने के साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। संयुक्त मोर्चा मप्र के अध्यक्ष शमशुल हसन बल्ली ने कहा, बार-बार पाकिस्तान की तरफ से हमले किए जाते हैं। फिर क्या मजबूरी है, इतने सशक्त प्रधानमंत्री और ताकतवर सेनाएं होने के बावजूद जवाब नहीं दिया जा रहा। सवाल ये है कि हमारे पास तीनों ताकतवर सेनाएं हैं। इसके बावजूद हमला न करना, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद न करना ये विचारणीय प्रश्न है। हम चाहते हैं कि अगर हम नाश्ता दिल्ली में करें तो, खाना हमें लाहौर में खाना चाहिए। वहीं भोपाल स्थित मसाजिद कमेटी के अंतर्गत आने वाले दारुल क़ज़ा और दारुल इफ्ता ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने मुस्लिम समाज की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से मांग की कि हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा, “जिसने किसी निर्दोष की जान ली या ज़मीन पर फ़साद फैलाया, उसने पूरी इंसानियत का कत्ल किया।” उन्होंने आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तान की निंदा करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण बहिष्कार की मांग की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। * वक्फ बोर्ड के विरोध में प्रस्तावित धरना स्थगित वक्फ बोर्ड के विरोध में 5 अप्रैल को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। आयोजन शाहरुख पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार लिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए हमने धरना रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, शाहरुख पठान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, यह घटना कायरता की निशानी है। हम सभी घायलों और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।पठान ने आगे कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम सभी को ऐसे कृत्यों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए। *राजधानी के मुस्लिमो का फुटा गुस्सा आतंकी हमले को लेकर भोपाल के मुस्लिमो का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके खिलाफ लगातार सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा की हमला कर लाहौर पर तिंरगा फहराया जाये। हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना जरूरी है, पूरे देश का मुसलमान बॉर्डर पर जाकर लड़ने और पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार है। हमारी नस्ल शहादत वाली है, हम बॉर्डर पर जाकर शहादत देने के लिए तैयार है। देश के हर घर मे शहीद अब्दुल हमीद जैसै बहादूर मौजूद है।देश का गुस्साया मुस्लिम समाज पाकिस्तान में घुस कर बदला लेने को तैयार है। मुस्लिमो का कहना है, कि हम सरकार से वादे और दावे नहीं चाहते और न ही अब सर्जिकल स्ट्राइक से काम चलेगा अब हमें तिरंगा लाहौर में लहराना है। सरहदे खोल दीजिए देश का अल्पसंख्यक समाज पाकिस्तान जाकर आतंकवाद को सबक सिखाएगा, लाहौर में तिरंगा गाडेगा। इसके साथ ही उनकी मांग है की आतंकवादियों को फांसी नहीं चौराहे पर गोली मारी जाये। जुनेद / 24 अप्रेल