एक माह तक हर रविवार को होंगी किफायती जांचे जबलपुर, (ईएमएस)। वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर आनंद तिवारी के 75 वें जन्मोत्सव पर गुंजन कला सदन लायंस परिवार रोटरी क्लब वेस्ट सुप्रभातम संस्था के संयुक्त तत्वधान में 27 अप्रैल से उनके जन्मदिन 27 जुलाई तक एक महीने स्वास्थ्य आनंदम शिविर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा. आयोजक लायन नरेन्द्र जैन, नेशनल हास्पिटल के संचालक हिमांशु तिवारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किफायती दरों पर विजयनगर एकता चौक स्थित सन लाईफ केयर लैब में सभी दुर्लभ जांचें, जिसमें शुगर थायरायड सीवीसी हैपीटाईटस ए वन सी लिपिड प्रोफायल किडनी प्रोफाईल विटामिन डी 12 विटामिन डी सहित तमाम तरह की जांच की जाएंगी. मरीजों को यह सुविधा सनलाईफ केयर के कलेक्शन सेंटर यादव कालोनी मेहता पेट्रोल पम्प के सामने, आशीर्वाद मैरीज गार्डन मस्ताना चौक रांझी, बड़े हनुमान मंदिर के सामने मेन रोड बिलहरी, नेशनल मैक्स हेल्थ केयर परिजात बिल्डिंग के बाजू में भी उपलब्ध होंगी. इस जांच को प्रसिध्द पैथोलाजिस्ट डॉक्टर प्रियंका तिवारी द्वारा आधुनिक मशीनों से किया जाएगा. लोगों को सटीक जांच के बाद सटीक उपचार में मदद मिलेगी. सुनील साहू / मोनिका / 24 अप्रैल 2025/ 06.30