राष्ट्रीय
25-Apr-2025


मुंबई, (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद पूरे भारत में चिंता और गुस्से का माहौल है। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर भारतीय नौसेना ने कल युद्धपोत आईएनएस सूरत से स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इससे नागरिकों को यह संतुष्टि मिलती है कि भारतीय नौसेना भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार है। कल युद्धपोत आईएनएस सूरत से समुद्र के ऊपर कम ऊंचाई वाली मिसाइल को हवा में ही रोक देने का परीक्षण किया गया। समुद्र के पास पानी के ऊपर कम ऊंचाई से आने वाली मिसाइल का तुरंत पता लगाना मुश्किल है। उस मिसाइल का अस्तित्व तभी ज्ञात होता है जब वह एक निश्चित दूरी तक पहुंच जाती है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि किए गए सफल परीक्षण के साथ भारतीय नौसेना ने इस कठिन चरण को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। आईएनएस सूरत भारतीय नौसेना का सबसे आधुनिक युद्धपोत है। आईएनएस सूरत देश को हवाई सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। यह युद्धपोत सीमा से कुछ किलोमीटर दूर हवा में ही दुश्मन की मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम होगा। आईएनएस सूरत 15बी श्रेणी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक परियोजना का चौथा और अंतिम जहाज है। यह विश्व के सबसे बड़े और सर्वाधिक आधुनिक विध्वंसक जहाजों में से एक है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है। यह युद्धपोत अत्याधुनिक हथियारों, सेंसर पैकेजों और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मधुबनी जिले में एक सभा को संबोधित कर हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब समय आ गया है कि आतंकियों के बचे हुए गढ़ों को भी नष्ट कर दिया जाए। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंकियों की कमर तोड़े बिना नहीं रहेगी। उधर भारतीय नौसेना ने आईएनएस सूरत के सफल परीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। भारतीय नौसेना ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह उपलब्धि राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए भारतीय नौसेना की अटूट प्रतिबद्धता और आत्मनिर्भर भारत के प्रति समर्पण का प्रतीक है। भारतीय सेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में अपने लक्ष्य को सटीकता के साथ भेदा, जो हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और उपलब्धि है। संजय/संतोष झा- २५ अप्रैल/२०२५/ईएमएस