ठाणे, (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में एमडी नामक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री खोलकर वहां से महाराष्ट्र में एमडी की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है। ठाणे एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने उत्तर प्रदेश जाकर इस फैक्ट्री पर छापा मारा और इसे नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एमडी बनाने में माहिर एक उच्च शिक्षित व्यक्ति, उत्तर प्रदेश का एक कपड़ा विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। उनके पास से सवा दो करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 1 किलो 148 ग्राम एमडी और एमडी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जब्त किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंब्रा इलाके में एमडी ड्रग्स बेचने के लिए एक व्यक्ति के आने की सूचना मिलने के बाद, ठाणे एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के के नेतृत्व में एक टीम ने मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास दत्तुवाड़ी से देवेश कुमार रामकिशन शर्मा (32) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 67 लाख 20 हजार रुपये कीमत की 336 ग्राम एमडी जब्त की गई। इस संबंध में मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले शर्मा से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह एमडी उन्हें उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल निवासी मोहम्मद कय्यूम मोहम्मद यूनुस हाशमी ने दी थी। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश के लिए अयोध्या रवाना हो गई। वहां पहुंची पुलिस को सूचना मिली कि हाशमी की सोहावल में कपड़े की दुकान है। - कपड़े की दुकान के पीछे ड्रग्स फैक्ट्री एमडी तस्करी गिरोह की जड़ें उजागर करने के लिए पुलिस पांच दिनों तक सोहावल में भेष बदलकर रही। पुलिस अधिकारी कपड़े खरीदने के बहाने दुकान पर गए। इस पूरी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दुकान के पीछे गली में एमडी बनाने की फैक्ट्री खोली गई है और वहां एमडी ड्रग्स बनाया जा रहा है। इस सूचना के बाद एक अन्य टीम उत्तर प्रदेश गयी। पुलिस टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से फैक्ट्री पर छापा मारा और हाशमी तथा बिपिन पटेल (49) को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को सील कर दिया। पुलिस ने फैक्ट्री से 1 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 812 ग्राम एमडी और एमडी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री तथा रसायन जब्त कर लिए गए हैं। इस प्रकार 2 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपए कीमत की 1 किलो 148 ग्राम एमडी जब्त की गई है। शर्मा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि हाशमी और पटेल को अदालत ने 3 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। - पटेल को थी एमडी बनाने के बारे में जानकारी मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले बिपिन पटेल ने एम.एस.सी. (केमिस्ट्री) की पढ़ाई की है और पहले एक केमिकल कंपनी में काम करता था। इसलिए वह जानता था कि एम.डी. कैसे बनाया जाता है। इस मामले में उसके खिलाफ यही मुख्य आरोप है। पुलिस ने बताया है कि उसके खिलाफ मध्य प्रदेश और गुजरात में मादक पदार्थ से संबंधित दो मामले दर्ज हैं और वह डीआरआई के इन मामलों में से एक में फरार है। हाशमी के खिलाफ उत्तर प्रदेश एवं मीरा-भायंदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। संजय/संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस