राष्ट्रीय
01-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। भले ही पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमत में तेजी बनी हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में सोना खरीदार शुभ कारणों से सोना खरीद रहे हैं। खासकर अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को देशभर में सोने की खरीदारी के प्रति बढ़ता उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। वहीं, वाहनों और मकानों की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी या बुकिंग हुई। जेम्स अँड ज्वेलरी कौन्सिल के अनुसार, इस वर्ष मूल्य की दृष्टि से सोने की खरीद में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में बुधवार दोपहर बाद सोने की खरीदारी देखी गई। लोगों ने जमकर सोने के सिक्के ख़रीदे। दिन में 24 कैरेट सोने का खुदरा भाव 97,500 से 98,000 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 90,200 से 90,500 रुपये रहा। दरअसल सोने की कीमतों में थोड़ी कमी आने से लोगों का उत्साह बढ़ा है। सोने की तरह चांदी की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की गई। जेम्स अँड ज्वेलरी कौन्सिल के अनुसार, मुंबई समेत देशभर में करीब 12 हजार करोड़ रूपये का सोने का कारोबार होने की प्रारम्भिक जानकारी है। स्वेता/संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस