25-Apr-2025


पश्चिमी सिंहभूम (ईएमएस)।जिला विकास समन्वय एवं अनुशासन समिति दिशा की बैठक शुक्रवार को चाईबासा में संपन्न हुई।सांसद जोबा मांझी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में हुई बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के बाद मीडिया से बातें करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही है योजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। कर्मवीर सिंह/25अप्रैल/25