तेहरान,(ईएमएस)। ईरान के प्रमुख बंदरगाह शहर बंदर अब्बास स्थित राजई बंदरगाह पर शनिवार को हुए भीषण धमाके और आगजनी की घटना में 406 लोग घायल हो गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था। उन्होंने कहा राहत एवं बचाव दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। ईरानी मीडिया के अनुसार, घायल व्यक्तियों को होर्मोज़गान प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। धमाका बंदरगाह पर रखे कंटेनरों में हुए विस्फोट के कारण हुआ। तेल टैंक और पेट्रोकेमिकल इकाइयों की मौजूदगी के कारण आग के और भी भयावह रूप लेने की आशंका जताई गई है। उक्त घटना के वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है कि बंदरगाह के लिए निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट पर तत्काल रोक लगाई जाए। राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा प्रमुख यकतापरस्त ने कहा कि घायल लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। इस हादसे ने न केवल बंदरगाह की गतिविधियों को ठप कर दिया है, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और सप्लाई चेन पर भी बड़ा असर डाला है। हिदायत/ईएमएस 26अप्रैल25