अंतर्राष्ट्रीय
27-Apr-2025
...


दावा किया पाकिस्तान के बातचीत के प्रस्ताव को भारत ने खारिज किया इस्लामाबाद,(ईएमएस)। सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने पर भारतीयों का खून बहाने की धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो के तेवर ठड़े पड़ गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुटटों ने कहा था कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर या हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। लेकिन धमकी के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल ने अकड़ निकल जाने के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का आह्वान किया है। बिलावल ने दावा किया है कि पाकिस्तान सरकार ने बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने उसके प्रयासों को अस्वीकार किया है। वहीं सिंधु जल समझौते को निलंबत करने के भारत के फैसले पर अब अपने सुर को नरम कर बिलावल ने कहा है कि इस समझौते पर भारत का मामला कमजोर है। बिलावल ने दावा किया है कि अतीत में किसी भी देश ने पानी रोकने के लिए इतने आक्रामक फैसले नहीं लिए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं विदेश मंत्री था, तब भी भारत ने सिंधु जल संधि को चुनौती देने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने लक्ष्य में नाकाम साबित हुआ था, क्योंकि सिंधु जल संधि पर उसका मामला बहुत कमजोर है। इसके अलावा बिलावल ने दावा किया है कि कई देश भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल का नया बयान उनके उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। इतना ही नहीं बिलावल ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन भारत ने कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया है। उनके इस दावे पर भारत सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में एतिहासिक सिंधु जल संधि हुई थी। जिसके तहत सिंधु बेसिन की छह नदियों का पानी, दोनों पड़ोसी देशों के बीच कैसे वितरित किया जाना चाहिए, इसपर दोनों देशों के बीच वर्ल्ड बैंक की मौजूदगी में सहमति बनी थी। इस्लामाबाद अपनी 80 प्रतिशत कृषि जरूरतों और 30 प्रतिशत से ज्यादा जलविद्युत प्रोजेक्ट्स के लिए सिंधु बेसिन पर निर्भर है। भारत की तरफ से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार के सिंधु जल समझौता रोकने के फैसले का स्वागत कर कहा है कि ये दस्तावेज कश्मीर के हित के खिलाफ था। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025