रायगढ़(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी जिले के कोडतराई इलाके में फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अर्निश शेख और ईफ्तिखार शेख के रूप में हुई है। पुलिस टीम जब कोडतराई में नियमित जांच के लिए पहुंची, तो इन दोनों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। जांच में इनके पास मौजूद दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने भारतीय नागरिकता न होते हुए भी कई भारतीय दस्तावेज, जैसे कि मतदाता पहचान पत्र, अवैध तरीके से बनवा लिए थे। पुलिस ने इनके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन दोनों ने दस्तावेज किसकी मदद से और किन तरीकों से बनवाए हैं। मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025