राज्य
01-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने जन्मदिन के अवसर पर तीर्थ स्वरूप जिनालय सुमतिधाम पहुंचे और पट्टाचार्य महामहिम आचार्य विशुद्ध सागर जी से आशीर्वाद ग्रहण कर कहा कि इंदौर में मैंने इतने साधु-संतों का एक साथ ऐसा भव्य समागम पहले कभी नहीं देखा। यह दृश्य मेरे जीवन का अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण है। मां अहिल्या की नगरी इंदौर आज पुण्यभूमि बन गई है। आज देश में बढ़ती अशांति और हिंसा को संतों की तप साधना ही रोक सकते हैं। जब तक इस धरती पर पानी और अग्नि हैं, तब तक जिन शासन जयवंत रहेगा। आप सभी संत समाज को शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाएं। आनन्द पुरोहित/ 01 मई 2025