राज्य
28-Apr-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है। इसे अब तक का सबसे बड़ा और निर्णायक ऑपरेशन माना जा रहा है। जवानों को अभियान में लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है और अब ऑपरेशन की रफ्तार और तेज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाबल नक्सलियों द्वारा जमीन में दबाए गए बियर बम को बरामद करते हुए दिख रहे हैं। जवानों ने इन विस्फोटकों को सावधानीपूर्वक बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह व्यापक अभियान बीजापुर के घने जंगलों, खासकर कर्रेगुट्टा और दुर्गम राजगुट्टा इलाकों में चल रहा है। इसमें सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स की टीमें शामिल हैं। अभियान की निगरानी ड्रोन और सैटेलाइट तकनीक के जरिये की जा रही है, ताकि पहाड़ी इलाकों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन में अब तक जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से तीन के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। हेलीकॉप्टर से लगातार बमबारी और गोलीबारी की जा रही है, जिससे नक्सलियों पर दबाव बढ़ गया है। सुरक्षाबलों ने लगभग 1500 नक्सलियों और उनके बड़े कैडर नेताओं को चारों ओर से घेर लिया है। करीब 10,000 से 12,000 जवान इस भीषण अभियान में जुटे हैं। मुठभेड़ के दौरान जवान अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं, और नक्सलियों के सफाए के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। यह ऑपरेशन देशभर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है, जो सातवें दिन भी पूरी ताकत के साथ जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025