अंतर्राष्ट्रीय
29-Apr-2025
...


सोल (ईएमएस)। अमेरिकी सेना दक्षिण कोरिया में एडवांस्ड एफ-35ए रडार-रोधी लड़ाकू विमानों की स्थायी तैनाती पर विचार कर रहा है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। अगर एफ-35ए की तैनाती होती है, तब यह दक्षिण कोरिया में अमेरिकी वायु सेना की मौजूदगी को ताकत देगी, जिसमें ज्यादातर पुरानी पीढ़ी के एफ-16 लड़ाकू विमान शामिल हैं। सूत्र ने कहा, अमेरिकी सेना कुनसन एयर बेस पर स्थायी रूप से एफ-35ए तैनात करने की सोच रही है। पहले एक स्क्वाड्रन तैनात किया जाएगा, फिर एक और स्क्वाड्रन तैनात करने पर विचार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्क्वाड्रन वायुसेना की एक इकाई है, जिसमें करीब 20 विमान होते हैं। बीते साल जुलाई में, द.कोरिया में अमेरिकी 7वीं वायुसेना ने कुनसन एयर बेस से ओसान एयर बेस पर नौ एफ-16 विमानों को स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। इसका मकसद ओसान एयर बेस पर 31 लड़ाकू विमानों का सुपर स्क्वाड्रन स्थापित करना था। 7वीं वायुसेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अक्टूबर में कुनसन एयर बेस से शेष बचे अधिकांश एफ-16 विमानों को एक अन्य सुपर स्क्वाड्रन के लिए ओसान एयर बेस पर स्थानांतरित कर देगी। इसके बाद ओसान एयर बेस 62, एफ-16 विमानों का घर बन जाएगा। माना जाता है कि एफ 35ए दुश्मन के इलाके में बिना पकड़ में आए गहराई तक उड़ान भरने में सक्षम हैं। दक्षिण कोरिया के पास फिलहाल 39 ए-35ए हैं और वह 20 और खरीदने की योजना बना रहा है। उत्तर कोरिया ने अक्सर दक्षिण कोरिया में अमेरिका की प्रमुख सैन्य संपत्तियों की तैनाती पर नाराजगी व्यक्त की है। आशीष/ईएमएस 29 अप्रैल 2025