राजनांदगांव,(ईएमएस) जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जांच-पड़ताल का सतत अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के तहत अवैध शराब का कारोबार एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने 9 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर बताया कि आबकारी की टीम ने टिपानगढ़ से केशवखुरी रोड में एक दोपहिया वाहन (बजाज प्लेटिना, क्रमांक सीजी 08 एजी 0109 में परिवहन की जा रही 100 नग अवैध देशी मदिरा (9 बल्क लीटर) जब्त की। आरोपी हरिराम नायक को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए होटल-ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच करने और अवैध मदिरा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सत्यप्रकाश /किसुन/30 अप्रैल 2025