क्षेत्रीय
30-Apr-2025


आरोपी पर कई गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं । भोपाल(ईएमएस)। शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुश्री अनुरक्ती शबनानी मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में स्थाई वारंटी की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । अपराध का विवरण आरक्षक फिरोज खान द्वारा सुचना दी की माननीय न्यायालय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड से जारी स्थाई वारंट आरटी नंवर 183/18 धारा 294,323,324,506, भादवि एंव माननीय न्यायालय पंकज कुमार जैन अपर सत्र न्यायाधीश भोपाल के यहा से जारी गिरफ्तारी वारंट एसटी नंवर 170/21 धारा 294,324,326,506,34 भादवि एंव थाना जहागीराबाद के अपराध क्रमांक 190/24 धारा 294,323,506,34 भादवि में फरार आरोपी बल्ली उर्फ मुजाहिद खान पिता साजिद खान उम्र 20 साल निवासी मकबरे वाली मस्जिद के पास बाग फरतआफजा ऐशबाग प्रकरण में फरार होने से पांच हजार रूपये का उद्घोषित इनामी है। जो आलम नगर में रह रहा है। उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर आरक्षक द्वारा बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ आलम नगर मल्टी न. EWS112 थाना पिपलानी भोपाल उसके निवास स्थान पहुचें, जो वारंटी अपने घर पर उपस्थित मिला। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम बल्ली उर्फ मुजाहिद खान पिता साजिद खान उम्र 25 साल निवासी मकबरे वाली मस्जिद के पास बाग फरतआफजा ऐशबाग बताया। जिसको वारंट के संबंध में जानकारी दी गई । बाद मौके पर समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया । सराहनीय कार्यः- निरीक्षक भुपेन्द्र कुमार दीवान ,उनि इरशाद खान ,उनि राजकिशोर मिश्रा ,उनि अजीज खान,प्रआर मुजफ्फर अली,प्रआर विश्वजीत भार्गव, आऱ.मुकेश शर्मा, आर.विजय सेंगर ,आर. फिरोज खान, म.आर मनीषा राठौर । जुनैद / हरि / 30 अप्रैल, 2025