नई दिल्ली (ईएमएस)। 14 साल की उम्र में आईपीएल में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर सवाल उठे हैं। इसका कारण है कि पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपनी कए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि अब उम्र की धोखाधड़ी क्रिकेट में भी हावी हो गयी है। आयु धोखाधड़ी का मतलब गलत तरीके से उम्र कम करके खेलना है। ये आम तौर पर तब होता है जब जूनियर स्तर पर या उस स्तर पर जगह बनाने किया जाता है जहां एक तय उम्र की बात होती है हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले को हल करने के लिए सख्त सत्यापन प्रक्रियाओं सहित कई कदम भी उठाए हैं। ओलंपिक पदक विेजेता विजेंदर ने सोशल मीडिया में लिखा, आज कल उम्र छोटी कर भी लोग क्रिकेट में भी खेलने लगे हैं। इसके बाद ही वैभव की उम्र को लेकर सवाल फिर उठन लगे हैं हालांकि आईपीएल में उम्र की ऐसी कोई सीमा नहीं है। वहीं एक क्रिकेट प्रशंसक ने अपने जवाब में लिख, भले ही वैभव ने अपनी उम्र कम छह माह ये एक साल कम बतायी हो पर 15 से 16 साल की उम्र में ऐसे बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति ने वैभव का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, वैभव निश्चित रूप से अपने अपनी बतायी गयी उम्र से बड़े हो सकते हैं क्येांकि इस क्रिकेट ने कुछ साल पहले ही कहा था कि वह अपनी उम्र से कम दिखता है। ऐसे में इस मामले को बीसीसीआई को देखना चाहिए। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025