चेन्नई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जतायी है। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम 13 अंक लेकर आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसे अब पलेऑफ में जगह बनाने दो और मुकाबले जीतने होंगे। जीत से उत्साहित अय्यर ने कहा कि मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना अच्छा लगता है। साथ ही कहा कि मुझे अपने पर भरोसा है और लगता है कि किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकता हूं। श्रेयस ने कहा कि मैदान पर क्षेत्ररक्षण बहुत कठिन था, लांग ऑन से वाइड लांग ऑन तक भागना आसान नहीं था। आपको क्षेत्ररक्षण में काफी प्रयास करना होता है। हमने मैच से पहले ही तय किया था कि कैसे भी हालात हों जमें रहना होगा। हमें पता था कि कई गेंदबाज आएंगे पर हमारे पास पॉवरहिटर्स तैयार थे। आज जब मैं मैदान पर उतरा, तो मुझे कुछ गेंदें खेलनी थीं और देखना था कि विकेट कैसा खेल रहा है। मैंने 10 गेंदें खेलीं और तय किया कि अब गेंदबाजों को चुनौती देने का सही समय है। हमारे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरत सिंह और प्रियांस आर्य ने जबरदस्त शुरुआत की जिसका लाभ हमें मिला है। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025