पटना, (ईएमएस)। यूँ तो बिहार में 9 साल से शराबबंदी लागू है. मगर ड्रिंक एंड ड्राइव तथा शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। इस बीच पटना में एक बार रफ्तार का कहर सामने आया जब एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने रेल एडीजी बच्चू सिंह मीणा के सरकारी आवास के गेट में जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बेली रोड के पटेल भवन के पास की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार राजा बाजार की तरफ से आई और अनियंत्रित होकर एडीजी के सरकारी आवास के गेट से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। उधर इस हादसे में एडीजी रेल के आवास का गेट भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से शराब की बोतल मिली। जाँच में पुलिस को पता चला कि कार में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे. कार चालक अभिषेक राजपूत और उसके साथी आकाश आनंद तथा गौरव पवार शराब के नशे में थे। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और घायलों को हिरासत में लेकर एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही बेली रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने 11 लोग को धक्का मारा था। पटना के बेली रोड स्थित राजवंशी नगर के पांच रूपी हनुमान मंदिर के पास धक्का मार कर भाग रहे कार चालक ने इस दौरान 11 लोगों को धक्का मार दिया और तारामंडल के पास गाड़ी पलट गई। इस हादसे में मंगलवार को एक शख्स की मौत हो गई। संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस